जीवन की सहजता खोने न दें.... corona pr aache vichar in hindi

*जीवन की सहजता खोने न दें......*


*एक बार एक छोटा सा पारिवारिक कार्यक्रम चल रहा था। उसमें बहुत लोग उपस्थित थे। उस कार्यक्रम में बहुत ही बढ़िया बासमती चावल का पुलाव बन रहा था, सभी का मन पुलाव में लगा हुआ था। खाने में देर हो रही थी,भूख भी खूब लग रही थी। आखिर खाने में पुलाव परोसा गया, खाना शुरू ही होने वाला था कि रसोईयें ने आकर कहा कि पुलाव सम्हल कर खाइयेगा क्योंकि शायद उसमें एक आध कंकड़ रह गया है वह किसी के भी मुँह में आ सकता हैं। मैंने बहुत से कंकड़ निकाल दिए हैं, फिर भी एक आध रह गया होगा तो दाँत के नीचे आ सकता हैं। यह सुनकर सभी लोग बहुत सम्हल कर खाना खाने लगे सभी को लग रहा था कि कंकड़ उसी के मुँह में आयेगा। यह सोचकर खाने का सारा मजा किरकिरा हो गया। और पुलाव खाने की जो प्रबल इच्छा थी वह भी थम गई। सब लोग बिना कुछ बोले, बिना किसी हंसी मजाक के भोजन करने लगे। जब सबने खाना खा लिया तब उन्होंने रसोईये को बुलाया और पूछा कि तुमने ऐसा क्यों कहा था। जबकि कंकड़ तो भोजन में था ही नहीं हममें से किसी के भी मुँह में नहीं आया । तब रसोईये ने कहा कि मैंने अच्छी तरह से चावल बिने थे, लेकिन चावल में कंकड़ भी ज्यादा थे इसलिए मुझे लगा शायद एक आध रह गया होगा। यह सुनकर सब एक दूसरे की तरफ देखने लगे। खाने के बाद किसी को कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था सब निराश हो गए थे क्योंकि सभी का ध्यान कंकड़ में था खाने का स्वाद कोई भी नहीं ले पा रहा था इसलिए सब निराश हो गए।* 


*यही परिस्थिति हमारी आज की हैं। एक वायरस को लेकर हम हमारी आजादी खो बैठे हैं। हर वस्तु, व्यक्ति, प्राणी पर शंका कर रहे हैं। आज तक जो लोग हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे हैं, जैसे दूध वाला, फल वाला, सब्जीवाला, पेपर वाला इन लोगों पर से भी हमारा विश्वास उठ गया है, और हम हमारे आज के सुहाने दिन खो बैठे हैं। और शारीरिक रूप से भी थकान महसूस कर रहे हैं। यह सब, कुछ हद, तक हमारी सोच पर भी निर्भर हैं। इसलिए इससे बाहर निकलना है*

 *वाइरस को नहीं अपने आप को मजबूत करिये ।* *अपने विचारों को सकारात्मक दिशा दीजिये। ईश्वर की कृपा से सब कुछ जल्दी ही अच्छा हो जाएगा। आज के सुंदर दिन के लिए सुंदर शुरुआत करिये । और अपने आप को मजबूत कीजिये । खाना खाते समय खाने को पूरी रूचि से स्वाद लेकर खाइये,*


*शुभ दीपावली,सपरिवार इष्ट मित्रों के संग उल्लास से मनाये,यही कामना के साथ*

🙏💐


*सदैव प्रसन्न रहिये!!*

*जो प्राप्त है-पर्याप्त है!!*

Comments

Popular posts from this blog

What is the most beautiful quote?

Facts kya hote hai ?

Blogger kya hai